logo-image

2017 में सेंसेक्स में 28 फीसदी की मजबूती, निफ्टी ने दिया 29% का रिटर्न

2017 में देश के दो प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में क्रमश: 28 फीसदी और 29 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

Updated on: 29 Dec 2017, 07:53 PM

highlights

  • 2017 में देश के दो प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में क्रमश: 28 फीसदी और 29 फीसदी की तेजी दर्ज की गई 
  • बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 27.90 फीसदी की वृद्धि के साथ 34,056.83 अंकों पर बंद हुआ

 

नई दिल्ली:

2017 में देश के दो प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में क्रमश: 28 फीसदी और 29 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 27.90 फीसदी की वृद्धि के साथ 34,056.83 अंकों पर बंद हुआ, जबकि पिछले साल यह 26,626.46 पर बंद हुआ था।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.64 फीसदी की तेजी के साथ 10,530.70 पर बंद हुआ, जबकि 2016 में यह 8,185.80 पर बंद हुआ था।

गौरतलब है कि 2017 के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 0.62 फीसदी के उछाल के साथ 208.80 अंकों की मजबूती के साथ 34,056.83 पर बंद हुआ वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.50 फीसदी की मजबूती के साथ 52.80 अंक बढ़कर 10,530.70 पर बंद हुआ।

और पढ़ें: जेटली ने की कर्ज में छूट की वकालत, कहा-बैंक करें विचार