logo-image

घरेलू खरीदारी से बाजार में लौटी रौनक, 300 अंक उछला सेंसेक्स

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में हुई जमकर खरीदारी से सेंसेक्स 300 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 33,250.30 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 98.95 अंकों की उछाल के साथ 10,265.65 पर बंद हुआ।

Updated on: 08 Dec 2017, 04:24 PM

highlights

  • सेंसेक्स 300 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 33,250.30 पर बंद हुआ
  • वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 98.95 अंकों की उछाल के साथ 10,265.65 पर बंद हुआ

नई दिल्ली:

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में हुई जमकर खरीदारी से सेंसेक्स 300 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 33,250.30 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 98.95 अंकों की उछाल के साथ 10,265.65 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को खुदरा निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने मजबूत संकेतों को देखते हुए जमकर खरीदारी की।

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 417.36 अंकों की तेजी आई जबकि निफ्टी में 143.85 अंकों की मजबूती आई। चीन और अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़ों के दम पर भारत समेत अधिकांश एशियाई और यूरोपीय बाजारों में तेजी दिखी। अमेरिकी मीडिया की खबरों के मुताबिक माना जा रहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सार्वजनिक खर्च को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

सेंसेक्स में सबसे अधिक मजबूती के साथ बंद होने वाले शेयरों में आईटीसी (3.44 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.21 फीसदी), सन फार्मा (2.21 फीसदी), सिप्ला (1.87 फीसदी) और ओएनजीसी (1.81 फीसदी) रहे।

वहीं लाल निशान में बंद होने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प (1.19 फीसदी), एसबीआईएन (1.09 फीसदी), रिलायंस (1.04 फीसदी), टीसीएस (0.64 फीसदी) और एशियन पेंट (0.56 फीसदी) और डॉ रेड्डीज (0.49 फीसदी) रहे।

इसके अलावा निवेशकों ने ऑटो और बैंकिंग शेयरों में भी निवेशकों ने जमकर खरीदारी की, जिसके दम पर बीएसई का ऑटो इंडेक्स और बैंकिंग इंडेक्स क्रमश: 0.97 फीसदी की मजबूती के साथ 244.46 अंक चढ़कर 25,323.65 पर जबकि बैंकेक्स 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 261.26 अंक चढ़कर 28,649.05 पर बंद हुआ।

बैकिंग शेयरों में एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई, इंडसइंड, कोटक और यस बैंक 0.50 फीसदी से लेकर 1.5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक, पीएनबी और एसबीआई नुकसान के साथ बंद हुए।

इसके अलावा मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर के साथ मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 50 शेयरों वाले निफ्टी में 38 शेयर हरे निशान में जबकि 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

और पढ़ें: बिटकॉइन की कीमतों में उथल-पुथल, सतर्क अमेरिकी शेयर बाज़ार