logo-image

शेयर बाज़ार में तेज़ी, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 9870 पार

बढ़िया ग्लोबल संकेतों से शेयर बाज़ार को बढ़त मिली और और सेंसेक्स सुबह तेज़ी के साथ खुला।

Updated on: 30 Aug 2017, 10:35 AM

नई दिल्ली:

बढ़िया ग्लोबल संकेतों से शेयर बाज़ार को बढ़त मिली और और सेंसेक्स सुबह 146 अंकों की तेज़ी के साथ 31,534.57 के स्तर पर खुला वहीं, निफ्टी भी 63 अंक ऊपर 9,877 के स्तर पर खुला। 

जबकि सुबह 10.25 करीब सेंसेक्स 232 अंक ऊपर 31620 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी भी लगभग इसी समय 78 अंक ऊपर 9,874.80 पर कारोबार करता देखा गया। 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी ऊपर तो निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.28 फीसदी की तेजी है।
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.38 फीसदी की तेज़ी के साथ काम कर रहा है।

जारी हुआ 200 रुपये का नया नोट, जानें क्या हैं सिक्योरिटी फीचर्स

निफ्टी बैंकिंग 0.70 फीसदी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस करीब 1 फीसदी, एफएमसीजी आधा फीसदी, मेटल 1.78 फीसदी, फार्मा 1.23 फीसदी, रियल्टी 1.47 फीसदी, कैपिटल गुड्स 1 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स 1.18 फीसदी और ऑयल एंड गैस 1.38 फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे है। 

RBI की तैयारी, फिर जारी करेगा 40 लोन डिफॉल्टर्स की सूची

दिग्गज शेयर आईओसी 3 फीसदी, हिंडाल्को ढाई फीसदी, वेदांता 2 फीसदी, ऑरोबिंदो 1.85 फीसदी, अंबुजा 1.78 फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार हो रहा है। जबकि टेक महिंद्रा करीब 0.70 फीसदी, एचसीएल टेक आधा फीसदी, जील 0.40 फीसदी, पावर ग्रिड 0.20 फीसदी, टीसीएस 0.10 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: आमिर खान की 'दंगल' हांगकांग के बॉक्स ऑफिस पर छाई