logo-image

Sensex Open Today: शेयर बाजार में लाल निशान में कारोबार, सेंसेक्स में 100 प्वाइंट की गिरावट

Sensex Open Today: शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 52.05 प्वाइंट की बढ़त के साथ 39,581.77 के स्तर पर खुला.

Updated on: 07 Jun 2019, 09:32 AM

highlights

  • शुक्रवार को सेंसेक्स 52.05 प्वाइंट की बढ़त के साथ 39,581.77 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी (Nifty) 21.45 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 11,865.20 के स्तर पर खुला
  • बैंक निफ्टी में करीब 80 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 30,775 के स्तर पर कारोबार

मुंबई:

Sensex Open Today: शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) में हल्की बढ़त के साथ खुला. शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 52.05 प्वाइंट की बढ़त के साथ 39,581.77 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 21.45 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 11,865.20 के स्तर पर खुला.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: डॉलर के मुकाबले रुपया हल्का मजबूत, 8 पैसे बढ़कर खुला भाव

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में लाल निशान में कारोबार
शुरुआती कारोबार में (9:25 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार दर्ज किया गया. बैंक निफ्टी में करीब 80 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 30,775 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया. फिलहाल सेंसेक्स में 100 प्वाइंट की गिरावट के साथ 39,400 के करीब कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में भी 11,800 के करीब कारोबार हो हो रहा है.

यह भी पढ़ें: नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर के पास करोड़ों की संपत्‍ति, फिर भी भारत के इस मंदिर से है काफी पीछे

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में इंडियाबुल्स हाउसिंग, जी इंटरटेनमेंट, वेदांता, यस बैंक, गेल, SBI, विप्रो, UPL, बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ग्रासिम, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, HDFC, NTPC, आईसीआईसीआई बैंक, ITC, टाटा स्टील में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 7 June: पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार दूसरे दिन गिरावट, जानें आज के ताजा भाव

दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में डॉ रेड्डीज लैब्स, BPCL, सिप्ला, ब्रिटानिया, HUL, मारुति सुजूकी, ONGC, IOC, सन फार्मा, टाइटन कंपनी, अदानी पोर्ट्स, कोल इंडिया, लार्सन और कोटक महिंद्रा में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.