logo-image

Market Live: NDA की वापसी को शेयर बाजार का सलाम, सेंसेक्स ने बनाया नया कीर्तिमान

Market Live: गुरुवार को BSE सेंसेक्स (Sensex) 481.56 प्वाइंट की तेजी के साथ 39591.77 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी (Nifty) 163.40 प्वाइंट की तेजी के साथ 11901.30 के स्तर पर खुला.

Updated on: 23 May 2019, 10:54 AM

highlights

  • सेंसेक्स 481.56 प्वाइंट की रिकॉर्ड तेजी के साथ 39591.77 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी (Nifty) 163.40 प्वाइंट की तेजी के साथ 11901.30 के स्तर पर खुला
  • बैंक निफ्टी में 720 प्वाइंट के उछाल के साथ 31,249 के स्तर पर कारोबार  

मुंबई:

Share Market: NDA की वापसी को शेयर बाजार ने सलामी दी है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) नई ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया. गुरुवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 481.56 प्वाइंट की रिकॉर्ड तेजी के साथ 39591.77 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 163.40 प्वाइंट की तेजी के साथ 11901.30 के स्तर पर खुला.

शुरुआती कारोबार में मार्केट में उछाल
शुरुआती कारोबार में (9:30 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. बैंक निफ्टी में 720 प्वाइंट के उछाल के साथ 31,249 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया. फिलहाल सेंसेक्स में 39,700 के ऊपर कारोबार हो रहा है.

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंडसइंड बैंक, जी इंटरटेनमेंट, SBI, यस बैंक, अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, HDFC, आईसीआईसी बैंक, रिलायंस, लार्सन, ग्रासिम, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, BPCL, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, UPL, ITC, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजूकी, हीरो मोटोकॉर्प में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में ओएनजीसी में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.