logo-image

संभला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी के शुरुआती कारोबार में मजबूती

देश का आम बजट पेश होने के बाद से देश के शेयर बाजारों में जारी गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख है।

Updated on: 07 Feb 2018, 11:42 AM

नई दिल्ली:

देश का आम बजट पेश होने के बाद से देश के शेयर बाजारों में जारी गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख है।

प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 10.10 बजे 128.61 अंकों की मजबूती के साथ 34,324.55 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 46.70 अंकों की बढ़त के साथ 10,544.95 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 367.36 अंकों की तेजी के साथ 34563.30 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 108.95 अंकों की मजबूती के साथ 10,607.20 पर खुला।

और पढ़ें: RBI आज पेश करेगा मौद्रिक नीति की समीक्षा, ब्याज दरों में होगा बदलाव?

आपको बता दें कि मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में आई तेज गिरावट ने सेंसेक्स और निफ्टी की चाल को बिगाड़ कर रख दिया था।

मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी करीब तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स जहां 930.08 अंकों की गिरावट के साथ 33,827.08 पर खुला वहीं निफ्टी 292.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,373.90 पर खुला।

बाद में यह नुकसान मुनाफा वसूली की वजह से और बड़ा हो गया। नतीजा, मंगलवार को निवेशकों को कुल 2.72 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

बजट के बाद पिछले तीन सेशंस के दौरान इस तरह से निवेशकों को जहां कुल 7.72 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

और पढ़ें: विजय माल्या को किस बैंक ने कितना दिया लोन, मोदी सरकार को पता नहीं