logo-image

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट

मुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे 166.71 अंकों की गिरावट के साथ 35,843.13 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 57.45 अंकों की कमजोरी के साथ 10,737.50 पर कारोबार करते देखे गए.

Updated on: 14 Jan 2019, 11:25 AM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे 166.71 अंकों की गिरावट के साथ 35,843.13 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 57.45 अंकों की कमजोरी के साथ 10,737.50 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 103.43 अंकों की मजबूती के साथ 36,113.27 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,807.00 पर खुला.

दिल्ली, नोएडा में 70 रुपये लीटर से महंगा हुआ पेट्रोल

वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार पांचवें दिन जारी वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को नए साल में पहली बार पेट्रोल 70 रुपये लीटर से ऊपर चला गया. डीजल भी दिल्ली में 64 रुपये प्रति लीटर से अधिक दाम पर मिलने लगा है. नोएडा में भी पेट्रोल का दाम 70 रुपये लीटर से उंचा हो गया है. तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 38 पैसे, जबकि कोलकाता में 37 पैसे और चेन्नई में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की. डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 49 पैसे, जबकि मुंबई में 52 पैसे और चेन्नई में 53 पैसे लीटर का इजाफा हुआ है. 

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.13 रुपये, 72.24 रुपये, 75.77 रुपये और 72.79 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 64.18 रुपये, 65.95 रुपये, 67.18 रुपये और 67.78 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 70.07 रुपये, 69.94 रुपये, 71.31 रुपये और 71.10 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. इन चारों शहरों में डीजल के दाम तीसरे दिन की वृद्धि के बाद क्रमश: 63.59 रुपये, 63.46 रुपये, 64.41 रुपये और 64.20 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

देश कुछ अन्य प्रमुख शहर, चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें नई बढ़कर क्रमश: 66.32 रुपये, 69.94 रुपये, 74.24 रुपये, 69.02 रुपये, 73.18 रुपये और 70.77 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. 

इन छह शहरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 61.13 रुपये, 63.48 रुपये, 67.43 रुपये, 65.40 रुपये, 65.44 रुपये और 66.45 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

और पढ़ें- 14 जनवरी से चलेगी ये खास ट्रेन, पांचों तख्तों को जोड़ते हुए पूरी करेगी यात्रा

पेट्रोल का भाव नए साल में करीब दो रुपये लीटर और डीजल का भाव दो रुपये से ज्यादा महंगा हुआ है.