logo-image

बिकवाली के चलते सेंसेक्स में 180 अंकों की भारी गिरावट दर्ज

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 179.96 अंकों की गिरावट के साथ 30,958.25 पर और निफ्टी 63.55 अंकों की गिरावट के साथ 9,511.40 पर बंद हुआ।

Updated on: 27 Jun 2017, 08:47 PM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 179.96 अंकों की गिरावट के साथ 30,958.25 पर और निफ्टी 63.55 अंकों की गिरावट के साथ 9,511.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 56.47 अंकों की तेजी के साथ 31,194.68 पर खुला और 179.96 अंक या 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 30,958.25 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,294.96 के ऊपरी और 30,847.08 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी रही। भारती एयरटेल (1.61 फीसदी), ओएनजीसी (1.23 फीसदी), हीरोमोटो कॉर्प (0.97 फीसदी), टाटा स्टील (0.60 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (0.56 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

इसे भी पढ़े: GST का मुरीद हुआ अमेरिकी कॉरपोरेट जगत, कहा-महज टैक्स रिफॉर्म नहीं बल्कि बिजनेस का नया तरीका

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक (3.27 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.34 फीसदी), इंफोसिस (1.80 फीसदी), एशियन पेंट (1.73 फीसदी) और बजाज ऑटो (1.61 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 114.93 अंकों की गिरावट के साथ 14,468.88 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 240.82 अंकों की गिरावट के साथ 15,141.08 पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़े: GST लागू होने से पहले 'कार' बहार, स्कार्पियो, इनोवा, पोलो, बोलेरो जैसी गाड़ियों पर भारी छूट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 19.10 अंकों की तेजी के साथ 9,594.05 पर खुला और 63.55 अंकों या 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 9,511.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,615.40 के ऊपरी और 9,473.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से दो में तेजी रही। दूरसंचार (1.19 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.33 फीसदी) तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में बैंकिंग (1.45 फीसदी), रियल्टी (1.40 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.20 फीसदी), वित्त (1.20 फीसदी) और उपभोक्ता गैर जरूरी वस्तुएं एवं सेवाएं (1.16 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 691 शेयरों में तेजी और 1,913 में गिरावट रही, जबकि 168 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इसे भी पढ़े: जीएसटी से देश में आएगी 1 लाख नौकरियों की बहार, विशेषज्ञों का अनुमान