logo-image

Share Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 495 अंक लुढ़ककर 38,645 पर बंद

एनर्जी, इंफ्रा, ऑटो, बैंक, मेटल और फार्मा इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार होते हुए देखा गया. निफ्टी 158 अंक की गिरावट के साथ 11,594 के स्तर और निफ्टी बैंक 535 अंक लुढ़ककर 29,687 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 22 Apr 2019, 03:38 PM

नई दिल्ली:

सोमवार को शेयर बाज़ार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 495 अंक की भारी गिरावट के साथ करीब 38,645 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 158 अंक की गिरावट के साथ 11,594 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाला स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी करीब 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 535 अंक लुढ़ककर 29,687 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: जेट एयरवेज संकट: जेट एयरवेज की फ्लाइट ही नहीं, शेयर भी जमीन पर

सोमवार को कारोबार के अंत में विप्रो, TCS, भारती एयरटेल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, NTPC, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, UPL, कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स और ब्रिटानिया, लार्सन मजबूती के साथ बंद हुए. दूसरी ओर इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, BPCL, IOC, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को, रिलायंस, आयशर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, HDFC, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: रिवर्स मॉर्गेज लोन (Reverse Mortgage Loan): बुढ़ापे की ना करें फिक्र, मैं हूं ना