logo-image

लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 169 अंक गिरा

अच्‍छी शुरुआत के बाद भी बुधवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए.

Updated on: 19 Sep 2018, 04:18 PM

मुम्‍बई:

अच्‍छी शुरुआत के बाद भी बुधवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. आज दिनभर भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं. निफ्टी ने 11,211 तक गोता लगाया, जबकि सेंसेक्स 37,063 तक टूटा. लेकिन अंत में निफ्टी 11,230 के नजदीक बंद हुआ है और सेंसेक्स 37,100 के स्तर को बरकरार रखने में कामयाब रहा. अंत में सेंसेक्स 169 अंक फिसलकर 37,121 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 45 अंक लुढ़ककर 11,234 के स्तर पर क्लोज हुआ. BSE पर 1700 से ज्यादा शेयर गिरे.

अन्‍य सेक्‍टरों में रही बिकवाली

रियल्टी, मीडिया, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेस, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में भी आज बिकवाली नजर आई है. वहीं बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 26,423 के स्तर पर बंद हुआ है.

और पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana : तैयार हो जाएगा 1.95 करोड़ रुपए का फंड

गिरने वाले शेयर

मिडकैप शेयरों में रिलायंस इंफ्रा, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस पावर, अपोलो हॉस्पिटल और व्हर्लपूल 9.4-5 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं. हालांकि मिडकैप शेयरों में यूनियन बैंक, मुथूट फाइनेंस, एल्केम लैब, जेएसडब्ल्यू स्टील और क्रिसिल 4.5-2.3 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं. स्मॉलकैप शेयरों में रोल्टा, पूर्वांकरा, टेक सॉल्यूशंस, विजया बैंक और डाटामैटिक्स 20-6.1 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं.