logo-image

150 अंक की मजबूती के साथ 28130 पर बंद हुआ सेंसेक्स

गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 145.47 अंक मजबूत होकर 28,129.84 पर बंद हुआ

Updated on: 20 Oct 2016, 06:58 PM

नई दिल्ली:

गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 145.47 अंक मजबूत होकर 28,129.84 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 40.30 अंक चढ़कर 8,699.40 पर बंद हुआ। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी। बीएसई सेंसेक्स करीब 217 अंकों की मजबूती के साथ खुला वहीं एनएसई का निफ्टी भी 8,700 के स्तर को पार कर गया।

चौतऱफा खरीदारी की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी जारी है। बाजार की नजर रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों पर भी होगी। बैंकिंग काउंटर में आई तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आई है। सेंसेक्स में सबसे अधिक मजबूती आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में आई है।

भारतीय बाजार में आई तेजी की वजह एशियाई बाजार में आई मजबूती रही। कच्चे तेल की कीमतें फिलहाल 15 महीनों के उच्चतम स्तर पर है और इस तेजी की वजह से एशियाई बाजारों में सेंटीमेंट मजबूत हुआ है।

बीएसई मिड कैप और स्मॅाल कैप में खरीदारी की वजह से तेजी आई है। बैंकिंग, टेलीकॅाम़ फाइनेंस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती देखने को मिली।