logo-image

बजट से पहले शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स में 150 अंकों से अधिक की उछाल

बजट से पहले शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स जहां करीब 125 से अधिक अंकों की तेजी के साथ 36,127 पर खुला वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,067 पर खुला।

Updated on: 01 Feb 2018, 10:22 AM

highlights

  • बजट से पहले शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की है
  • सेंसेक्स जहां करीब 125 से अधिक अंकों की तेजी के साथ 36,127 पर खुला वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,067 पर खुला

नई दिल्ली:

बजट से पहले शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स जहां करीब 125 से अधिक अंकों की तेजी के साथ 36,127 पर खुला वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,067 पर खुला।

बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर सरकार की तरफ से विशेष घोषणाएं किए जाने की उम्मीद है। सेंसेक्स में सर्वाधिक मजबूती वाले शेयरों में एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, हीरोमोटो कॉर्प और यस बैंक शामिल हैं।

इसके साथ ही बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में तेजी का माहौल है

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित इंडेक्स 83.97 अंकों की बढ़त के साथ 36048.99 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित इंडेक्स निफ्टी 16.85 अंकों की मजबूती के साथ 11,044.55 पर खुला।

इस बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फेडरल रिजर्व ने अपनी दो दिवसीय बैठक में ब्याज दरें 1.25 से 1.5 फीसदी पर बरकरार रखी है।

फेडरल रिजर्व की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'रोजगार, घरेलू खर्च में बढ़ोतरी हुई है और बेरोजगारी दर धीमी बनी हुई है।'

बजट से पहले टूटा रुपया

बजट से ठीक पहले शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में 9 पैसे की कमजोरी आई है। कल रुपया 2 रुपये की मजबूती के साथ 63.58 रुपये पर बंद हुआ था।

अमेरिकी डॉलर लुढ़का

अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले गिरावट रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बुधवार को न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो बीते सत्र के 1.2405 डॉलर के मुकाबले 1.2416 डॉलर बढ़ गया। वहीं, ब्रिटिश पाउंड में बीते सत्र में 1.4153 डॉलर के मुकाबले 1.4184 डॉलर की मजबूती रही।

डॉलर के मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई डॉलर भी 0.8084 से घटकर 0.8052 हो गया। डॉलर इंडेक्स बीते कारोबार में 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 89.120 पर रहा।

 और पढ़ें: बजट 2018 : जनता जनार्दन या रेटिंग एजेंसियां, किसे चुनेगी सरकार!