logo-image

डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट, 26 पैसे कमजोर खुला

मंगलवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ खुला. कारोबार की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे टूटकर 72.94 के भाव तक चला गया.

Updated on: 25 Sep 2018, 10:59 AM

मुम्‍बई:

मंगलवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ खुला. कारोबार की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे टूटकर 72.94 के भाव तक चला गया. रुपए की शुरुआत 26 पैसे कमजोरी के साथ 72.89 के भाव पर हुई थी. रुपए में कमजोरी का कारण लगातार क्रूड की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी को माना जा रहा है. सोमवार को ब्रेंट क्रूड की कीमतें 81 डॉलर प्रति बैरल पार कर गईं थीं, जो पिछले 4 साल का सबसे ज्यादा है.

आ चुकी है 14 फीसदी की कमजोरी
क्रूड में तेजी से डॉलर की डिमांड बढ़ी है, जिससे रुपए में दबाव बढ़ गया. सोमवार को रुपया 43 पैसे की गिरावट के साथ 72.63 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था. इस साल रुपये में करीब 14 फीसदी तक कमजोरी आई है. क्रूड की कीमतें बढ़ने, ट्रेड वार, कैड बढ़ने की आशंका, डॉलर में मजबूती, घरेलू स्तर पर निर्यात घटने और राजनैतिक अस्थिरता जैसे फैक्टर्स की वजह से रुपये पर लगातार दबाव बना हुआ है.

और पढ़े : Bank से ज्‍यादा सुरक्षित होता है Post Office में जमा पैसा, जान लें नियम

पिछले 5 दिन में रुपए की चाल

-सोमवार को रुपया 43 पैसे की गिरावट के साथ 72.63 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ.
-शुक्रवार के कारोबार में रुपया 72.20 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.
-बुधवार को रुपया 72.37 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.
-मंगलवार को रुपया 47 पैसे टूटकर 72.98 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ.
-सोमवार को रुपया 70.51 के भाव पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें : Post Office : बदल गईं ब्‍याज दरें, अब 6 माह पहले डबल होगा पैसा, जानें नई ब्‍याज दरें

रुपए की कमजोरी से शेयर बाजार पर दबाव
रुपए में कमजोरी और कच्ते तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10 बजे 25.20 अंकों की गिरावट के साथ 36,295.75 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 11.00 अंकों की कमजोरी के साथ 10,956.40 पर कारोबार कर रहे थे.