logo-image

Rupee Open Today: डॉलर के मुकाबले रुपया लुढ़का, 70 के पार पहुंच गया भाव

Rupee Open Today: शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे कमजोर होकर 70.05 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. बीते सत्र में रुपया 69.94 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

Updated on: 10 May 2019, 09:18 AM

highlights

  • शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की कमजोरी के साथ खुला
  • शुरुआती कारोबार में रुपया 70.05 प्रति डॉलर के भाव पर खुला
  • बीते सत्र में रुपया 69.94 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था

नई दिल्ली:

Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज भी गिरावट के साथ खुला. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की कमजोरी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में रुपया 70.05 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. बीते सत्र में रुपया 69.94 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: Mothers Day 2019: कितना जरूरी है मैटरनिटी इंश्योरेंस (Maternity Insurance), जानें क्या हैं फायदे

रुपये में जारी रहेगी कमजोरी
केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक रुपये में कमजोरी बनी रहने की आशंका है. उनका कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती से भी रुपये पर दबाव है. दुनियाभर के बाजार में गिरावट का असर भी रुपये पर पड़ा है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

बाजार की नजर वाशिंगटन में अमेरिका-चीन के बीच होने वाली बातचीत पर है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में रुपये में 69.90 से 70.25 के दायरे में कारोबार होने की संभावना है.