logo-image

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड लो पर, 73.77 के स्‍तर तक पहुंचा

डॉलर के मुकाबले रुपए में और कमजोरी दर्ज की गई है. फारेक्‍स मार्केट में 1 डॉलर की कीमत 73.5 रुपए के पार निकल गई है.

Updated on: 04 Oct 2018, 10:06 AM

मुम्‍बई:

डॉलर के मुकाबले रुपए में और कमजोरी दर्ज की गई है. फारेक्‍स मार्केट में 1 डॉलर की कीमत 73.5 रुपए के पार निकल गई है. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की कमजोरी के साथ 73.60 के स्तर पर खुला. यह अब तक का सबसे निचला स्तर है. वहीं खुलने के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 73.77 तक टूट गया. कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 73.34 के स्तर पर बंद हुआ था.

पिछले 10 दिन में रुपये की चाल

बुधवार को रुपया 73.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
सोमवार को रुपया 43 पैसे कमजोरी के साथ 72.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
शुक्रवार को रुपया 72.48 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.
गुरुवार को रुपया 72.59 के स्तर पर बंद हुआ था.
बुधवार को रुपया 72.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
मंगलवार को रुपया 72.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
सोमवार को रुपया 43 पैसे की गिरावट के साथ 72.63 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ.
शुक्रवार के कारोबार में रुपया 72.20 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.
बुधवार को रुपया 72.37 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.
मंगलवार को रुपया 47 पैसे टूटकर 72.98 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ.