logo-image

डाॅलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड लो पर, 73 रुपए का स्‍तर तोड़ा

डाॅलर के मुकाबले रुपया बुधवार को अपने सबसे निचले स्‍तर पर आ गया. आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ 73.24 के स्तर पर खुला.

Updated on: 03 Oct 2018, 09:59 AM

मुम्‍बई:

डाॅलर के मुकाबले रुपया बुधवार को अपने सबसे निचले स्‍तर पर आ गया. आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ 73.24 के स्तर पर खुला है, जो रुपया का सबसे निचला स्तर है. वहीं, सोमवार के सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे टूटकर 72.91 के स्तर पर बंद हुआ था.

इस साल करीब 14 फीसदी टूटा रुपया

इस साल रुपए में करीब 14 फीसदी तक कमजोरी आई है. क्रूड की कीमतें बढ़ने, ट्रेड वार, कैड बढ़ने की आशंका, डॉलर में मजबूती, घरेलू स्तर पर निर्यात घटने और राजनीतिक अस्थिरता जैसे फैक्टर्स की वजह से रुपए पर लगातार दबाव बना हुआ है.

पिछले 10 दिन में रुपये की चाल

सोमवार को रुपया 43 पैसे कमजोरी के साथ 72.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
शुक्रवार को रुपया 72.48 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.
गुरुवार को रुपया 72.59 के स्तर पर बंद हुआ था.
बुधवार को रुपया 72.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
मंगलवार को रुपया 72.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
सोमवार को रुपया 43 पैसे की गिरावट के साथ 72.63 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ.
शुक्रवार के कारोबार में रुपया 72.20 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.

बुधवार को रुपया 72.37 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.

मंगलवार को रुपया 47 पैसे टूटकर 72.98 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ.
सोमवार को रुपया 70.51 के भाव पर बंद हुआ था.

सेंसेक्‍स में भी गिरावट

रुपए में गिरावट के चलते फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Sensex 156 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 36,370 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 54 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 10,954 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.