logo-image

डॉलर के मुकाबले रुपया तीन हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंचा

शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे नीचे गिरकर पिछले तीन हफ्तों के सबसे कम स्तर 67.98 पर आ गया।

Updated on: 15 Jun 2018, 11:46 AM

मुंबई:

शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे नीचे गिरकर पिछले तीन हफ्तों के सबसे कम स्तर 67.98 पर आ गया।

इससे पहले गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 67.62 के स्तर पर बंद हुआ था जिससे लगातार दो दिनों की गिरावट पर रोक लगी थी।

वहीं देश के शेयर बाजार शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ खुले।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे 8.06 अंकों की मजबूती के साथ 35,607.88 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 6.25 अंकों की बढ़त के साथ 10,814.30 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 56.44 अंकों की मजबूती के साथ 35,656.26 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.6 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,808.65 पर खुला।

और पढ़ें: मई में बढ़ी देश की थोक महंगाई दर, हुई 4.43 फीसदी