logo-image

Forex Market : डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, 70 के स्‍तर के नीचे आया

Forex Market : गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में जोरदार तेजी आई और रुपया 77 पैसे मजबूत होकर 69.85 रुपए के स्‍तर पर आ गया.

Updated on: 29 Nov 2018, 04:48 PM

मुंबई:

Forex Market : गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में जोरदार तेजी आई और रुपया 77 पैसे मजबूत होकर 69.85 रुपए के स्‍तर पर आ गया. रुपए का यह पिछले तीन महीने का उच्चतम स्तर है. आज दिन के शुरुआती भी मजबूती के साथ हुई थी और यह 58 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 70.05 पर पर खुला था. रुपए में यह मजबूती क्रूड के दाम में अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आई मजबूती के कारण देखी जा रही है. रुपए में इस मजबूती के चलते आज सेंसेक्‍स में भी भारी तेजी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें : जान लें क्‍यों फट जाता है आपका Gas Cylinder, पढ़ें यह जरूरी निर्देश

क्रूड के दाम में गिरावट

दुनिया में दो तरह के क्रूड का उत्पादन एवं बिक्री होती है. एक डब्ल्यूटीआई क्रूड और दूसरा ब्रेंट क्रूड. गुरुवार के कारोबार में 12 बजकर 20 मिनट पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 50.30 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 58.69 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

और पढ़ें : 1 लीटर पेट्रोल मिल रहा मुफ्त में, इन 2 तरीकों से लें

क्रूड सस्‍ता होने से रुपया मजबूत

6 दिसंबर को ओपेक देशों की एक अहम बैठक होनी है जिसमें प्रोडक्शन कट पर फैसला लिया जाना है. लेकिन रुस के प्रोडक्शन कट पर राजी होने की संभावना काफी कम है और अमेरिका लगातार अपना प्रोडक्शन बढ़ा रहा है. लिहाजा बाजार में सप्लाई ज्यादा है और डिमांड कम. इस वजह से क्रूड गिर रहा है जो कि रुपये को डॉलर के मुकाबले मजबूती दे रहा है.

और पढ़ें : अब सस्‍ता पड़ेगा LPG Gas Cylinder, सरकार ने बदला पैसे लेने का तरीका

सेंसेक्‍स में भारी तेजी
Stock Market Live : नवंबर माह की एक्‍सपायरी के दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी दर्ज की गई. आज सेंसेक्स 453 अंक मजबूत होकर 36100 के पार बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 10876 का स्तर पाने में कामयाब रहा. आज दिनभर शेयर बाजार में जोरदार तेजी का माहौल रहा और जमकर खरीदारी हुई.