logo-image

Forex Market Live : रुपया कमजोरी के साथ खुला

Forex Market Live : रुपये की शुरुआत आज हल्की कमजोरी के साथ हुई है.

Updated on: 27 Nov 2018, 11:32 AM

मुंबई:

Forex Market Live : रुपये की शुरुआत आज हल्की कमजोरी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे घटकर 70.89 के स्तर पर खुला है. खुलने को बाद रुपये में कमजोरी और बढ़ गई है और ये 71 के स्तर के बहुत करीब नजर आ रहा है. कल के कारोबार में भी रुपया कमजोर हुआ था. डॉलर के मुकाबले रुपया कल 20 पैसे टूट कर 70.87 के स्तर पर बंद हुआ था.

और पढ़ें : Mutual Fund : जानें कैसे करते हैं निवेश, बन गए 1 लाख रुपए 5 साल में 3 लाख

फॉरेक्‍स डीलर्स ने कहा कि आयातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने और कच्‍चे तेल के दामों में मामूली वृद्धि से घरेलू मुद्रा पर दबाव बना है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भा 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 60.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. कारोबारियों का कहना है कि विदेशी निवेश के प्रवाह ने स्‍थानीय मुद्रा में गिरावट को थाम लिया.

और पढ़ें : ये है Mutual funds SIP का फंडा, 1000 रुपए महीना बन जाएगा 32 लाख

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार ट्रंप के बयान के बाद अधिकतर एशियाई मुद्राओं में गिरावट देखी गई, जिसके चलते घरेलू मुद्रा भी प्रभावित हुई. ट्रंप ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि मूल बात यह है कि चीन को हमारे साथ उचित व्यवहार करना होगा. अभी तक उन्होंने ऐसा नहीं किया है.