logo-image

Forex Market : डाॅलर के मुकाबले रुपया मजबूत, 19 पैसे बढ़कर खुला

Forex Market : डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 69.95 रुपये के स्‍तर पर खुला.

Updated on: 26 Dec 2018, 10:40 AM

मुंबई:

Forex Market : डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 69.95 रुपये के स्‍तर पर खुला. रुपये में मजबूती का कारण निर्यातकों और बैंकों की तरफ से डॉलर के बेचना रहा है. हालांकि आज शेयर बाजार की शरुआत कमजोर रही और सेंसेक्‍स 150 अंक कमजोर खुला.

और पढ़ें : LIC प्रीमियम ऑनलाइन ऐसे करें जमा, कुछ मिनट का है प्रोसेस

25 दिसंबर को बंद था विदेशी मुद्रा बाजार

विदेश मुद्रा बाजार में क्रिसमस के चलते 25 दिसंबर को बंद रहा था. वहीं सोमवार को रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 70.14 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था.

और पढ़ें : Year Ender 2018 : रुपये-पैसे से जुड़े बदले ये नियम, जान लें नहीं हो पड़ सकते हैं दिक्‍कत में

सेंसेक्‍स में गिरावट
Stock Market Live : अमेरिका में शटडाउन लम्‍बा चलने की आशंका और दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट के बीच भारत के शेयर बाजार की भी गिरावट के साथ शुरुआत हुई. आज सेंसेक्‍स 150 अंकों की गिरावट के साथ 35289 अंकों पर खुला. वहीं निफ्टी भी 75 अंकों की गिरावट के साथ 10,588 अंकों के साथ खुला.