logo-image

Forex Market : डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी, 42 पैसे मजबूत खुला

Forex Market : डॉलर के मुकाबले रुपए ने गुरुवार को तेज शुरुआत की.

Updated on: 13 Dec 2018, 10:43 AM

मुंबई:

Forex Market : डॉलर के मुकाबले रुपए ने गुरुवार को तेज शुरुआत की. आज रुपया 42 पैसे मजबूत होकर 71.59 रुपए के स्‍तर पर खुला. रुपए में तेजी का कारण नए गवर्नर शक्‍तिकांत दास के उस बयान को माना जा रहा है जिसमें उन्‍होंने सरकार से लगातार चर्चा पर जोर दिया था. वहीं बुधवार को रुपया 16 पैसे गिरकर 72.01 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ था. रुपए में तेजी के चलते आज शेयर बाजार में मजबूती का रुख है और सेंसेक्‍स व निफ्टी में भारी तेजी के साथ सुबह कारोबार शुरू हुआ.

और पढ़ें : Gas Cylinder के साथ मिलता है फ्री बीमा, जानें कैसे लें लाखों रुपए का क्‍लेम

सेंसेक्‍स में भारी तेज, 220 अंक तेज
stock market live : शेयर बाजार में गुरुवार को भारी तेजी के साथ शुरुआत हुई. आज सेंसेक्‍स 150 अंक की तेजी के साथ खुला और यह बाद में और बढ़ गई. शेयर बाजार में इस तेजी का कारण ग्लोबल संकेत बताया जा रहा है. एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. सुबह 10 बजे बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 220 अंक यानि 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 36000 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 56 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 10800 के आसपास कारोबार कर रहा है.