logo-image

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 16 पैसे और कमजोर हुआ

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे कमजोर होकर 73.61 रुपए के स्‍तर पर खुला.

Updated on: 30 Oct 2018, 10:39 AM

मुम्‍बई:

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे कमजोर होकर 73.61 रुपए के स्‍तर पर खुला. निर्यातकों की तरफ से भारी मांग के चलते आज भी डॉलर में दबाव में रहा. इसके चलते शेयर बाजार में भी दबाव रहा और सेंसेक्‍स 126 अंक टूट गया. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया लगभग फ्लैट रहा था और 73.45 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ था.

जापान से समझौते का मिलेगा फायदा
भारत और जापान के बीच सोमवार को 75 अरब डॉलर का द्विपक्षीय समझौता हुआ, जिसके तहत बाईलेटरल करंसी स्वैप का मौका मिलेगा. इससे देश के फॉरेन एक्सचेंज और कैपिटल मार्केट्स में स्थायित्व आएगा. वित्त मंत्रालय के अनुसार मुद्रा की अदला-बदली व्यवस्था से भारत के विदेशी विनिमय और पूंजी बाजारों में बड़ी स्थिरता आएगी.

और पढ़ें : ये है घर बैठे MF में investment का तरीका, 1000 रु महीना बन सकता है 1 करोड़ रु

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत
रुपए में कमजोरी के चलते मंगलवार को घेरलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही. सेंसेक्स 126 अंक गिरकर 34 हजार के नीचे फिसल गया, वहीं निफ्टी 33 अंक टूटकर 10,217 के स्तर पर आ गया. आज के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे कमजोर होकर 73.55 के भाव पर खुला.