logo-image

रिलायंस जियो दे रहा है 399 रुपए के रिचार्ज पर 3300 का कैशबैक

अब उसने 399 रुपये के रिचार्ज पर मिलने वाले कैशबैक को बढ़ाकर 3,300 रुपये करने का एलान किया है।

Updated on: 26 Dec 2017, 02:59 AM

नई दिल्ली:

पिछले हफ्ते 199 और 299 रुपये के रिचार्ज वाली हैप्पी न्यू ईयर स्कीम के बाद रिलायंस जियो ने एक और प्लान पेश किया है। अब उसने 399 रुपये के रिचार्ज पर मिलने वाले कैशबैक को बढ़ाकर 3,300 रुपये करने का एलान किया है।

जियो ने एक बयान में कहा, 'जियो टैरिफ्स और ऐसे ऑफर देने में हमेशा से लीडर रहा है। आगे भी यह सिलसिला जारी है। जियो इकलौता ऐसा टेलिकॉम ऑपरेटर है जो टैरिफ्स से भी परे जाकर ग्राहकों को फायदा पहुंचाता है।'

कैसे मिलेगा कैशबैक?
1- 400 रुपये के MyJio कैशबैक वाउचर्स
2-300 रुपये तक के तत्काल कैशबैक वाउचर्स वॉलिट से
3-ई-कॉमर्स प्लेयर्स से 2,600 रुपये तक के डिस्काउंट वाउचर्स

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि ग्राहकों को ऑनलाइन रिचार्ज के करीब लाने की दिशा में यह एक और कदम है।

और पढ़ें: WhatsApp 31 दिसंबर के बाद इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा