logo-image

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर RBI ने लगाया 1 करोड़ रुपये का जुर्माना, KYC नियमों के उल्लंघन का आरोप

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने केवाईसी नियमों का पालन नहीं करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

Updated on: 31 Jul 2017, 06:12 PM

highlights

  • आरबीआई ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है
  • केवाईसी नियमों का पालन नहीं करने के मामले में आरबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है

नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने केवाईसी नियमों का पालन नहीं करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

आरबीआई ने बैंक पर 26 जुलाई को यह जुर्माना लगाया। बैंक आरबीआई की तरफ से जारी दिशानिर्देशों का पालन करने में विफल रहा है। इससे पहले आरबीआई को यूनियन बैंक के कुछ चुनिंदा खातों से बड़ी मात्रा में नकदी निकालने की खबर मिली थी।

दस्तावेजों की जांच किए जाने के बाद आरबीआई ने बैंक को इस मामले कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया कि क्यों नहीं उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाए।

बैंक की सफाई के बाद आऱबीआई ने यह माना कि की गई गलती बड़ी है, जिसे माफ नहीं किया जा सकता। इसके बाद आरबीआई ने बैंक पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।

SBI ने रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति से पहले ही घटाईं दरें, 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती