logo-image

Opening Bell: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार, सेंसेक्स 56 अंक बढ़कर खुला

Sensex Today: शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 55.64 प्वाइंट की बढ़त के साथ 39,797 के स्तर पर खुला.

Updated on: 14 Jun 2019, 09:31 AM

highlights

  • शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में दायरे का कारोबार होते हुए देखा गया
  • सेंसेक्स (Sensex) 55.64 प्वाइंट की बढ़त के साथ 39,797 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी (Nifty) 3.95 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 11,910.10 के स्तर पर खुला

मुंबई:

Sensex Open Today 14 June: शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) में सीमित दायरे का कारोबार होते हुए देखा गया. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 55.64 प्वाइंट की बढ़त के साथ 39,797 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 3.95 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 11,910.10 के स्तर पर खुला.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 14 June: बिना किसी बदलाव के खुला रुपया, आगे आ सकती है कमजोरी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में लाल निशान में कारोबार
शुरुआती कारोबार में (9:25 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में लाल निशान में कारोबार हो रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 40 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 39,700 के करीब कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में भी 11,900 के नीचे कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 14 June: ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 2 दिन में दिल्ली में 25 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में IOC, BPCL, ग्रासिम, डॉ रेड्डीज लैब्स, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, SBI, ITC, JSW स्टील, सिप्ला, इंडियाबुल्स हाउसिंग, आयशर मोटर्स, कोटक महिंद्रा, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया गया.

दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में यस बैंक, गेल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, UPL, वेदांता, मारुति सुजूकी, बजाज फाइनेंस, HDFC बैंक, विप्रो, NTPC, भारती इंफ्राटेल और HDFC में मजबूती के साथ कारोबार हुआ.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी सरकार के इस फैसले से 3.6 करोड़ कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)