logo-image

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 54 अंक ऊपर, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

देश के शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 54.03 अंकों की तेजी के साथ 32,074.78 पर और निफ्टी 29.60 अंकों की तेजी के साथ 9,915.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।

Updated on: 17 Jul 2017, 06:42 PM

highlights

  • सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर बंद
  • सेंसेक्स 54.03 अंकों की तेजी के साथ 32,074.78 पर बंद
  • निफ्टी 29.60 अंकों की तेजी के साथ 9,915.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 54.03 अंकों की तेजी के साथ 32,074.78 पर और निफ्टी 29.60 अंकों की तेजी के साथ 9,915.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 33.23 अंकों की तेजी के साथ 32,053.98 पर खुला और 54.03 अंकों या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 32,074.78 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने रिकॉर्ड 32,131.92 के ऊपरी स्तर को छुआ और 32,037.21 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही। विप्रो (3.12 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (1.81 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.69 फीसदी), सिप्ला (1.56 फीसदी) और इंफोसिस (1.37 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - आईटीसी (3.40 फीसदी), कोल इंडिया (1.34 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.42 फीसदी), डॉ रेड्डी (0.41 फीसदी) और मारुति (0.41 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 10.04 अंकों की तेजी के साथ 15,197.45 पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.07 अंकों की तेजी के साथ 15,910.08 पर बंद हुआ।

मुकेश अंबानी की रिलायंस पहली बार बनी 5 लाख करोड़ रुपये की कंपनी

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित इंडेक्स निफ्टी 21.80 अंकों की तेजी के साथ 9,908.15 पर खुला और 29.60 अंकों या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ रिकॉर्ड 9,915.95 पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,928.20 के ऊपरी और 9,894.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही। रियल्टी (1.28 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.04 फीसदी), धातु (0.97 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.95 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.89 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.54 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.07 फीसदी) में प्रमुख रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,306 शेयरों में तेजी और 1,378 में गिरावट रही, जबकि 171 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

NPA मामले में गुजरात हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, कंपनी पर बैंकों का 40,000 करोड़ रुपये का कर्ज