logo-image

Share Market : गुरुवार को हरे निशान के साथ खुला शेयर मार्केट

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 200.23 अंकों की मजबूती के साथ 35,805.51 पर खुला.

Updated on: 31 Jan 2019, 10:16 AM

नई दिल्ली:

देश का शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान के साथ खुला. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 200.23 अंकों की मजबूती के साथ 35,805.51 पर खुला जो 10 बजे तक 35,840.82 के उच्चतम स्तर पर और 35,740.07 के निचले स्तप पर गया.  बुधवार को सेंसक्स 35,591.25 पर बंद हुआ था. वहीं बात करें निफ्टी की तो वह सुबह 40.50 अंकों की बढ़त के साथ 10,690.55 अंको पर खुला. जो सुबह 10 बजकर 7 मिनट तक 10,707.85 के उच्चतम स्तर पर और 10,678.55 के निम्नतम स्तर तक गया.

यह भी पढ़ें- एक फरवरी को पेश होने जा रहा अंतरिम बजट, जानिए बजट की ABCD

वहीं बात करें बुधवार की तो देश के शेयर बाजारों में सपाट कारोबार हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1.25 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 35,591.25 पर और निफ्टी 0.40 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 10,651.80 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 227.17 अंकों की तेजी के साथ 35,819.67 पर खुला और 1.25 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 35,591.25 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,850.41 के ऊपरी स्तर और 35,490.97 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही. आईसीआईसीआई बैंक (5.29 फीसदी), टाटा स्टील (5.14 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.56 फीसदी), बजाज फाइनेंस (3.36 फीसदी) और एचसीएल टेक (2.93 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - बजाज ऑटो (2.65 फीसदी), कोटक बैंक (2.35 फीसदी), एचडीएफसी (1.74 फीसदी), यस बैंक (1.58 फीसदी) और आईटीसी (1.35 फीसदी).

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 31.39 अंकों की तेजी के साथ 14,499.48 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 107.56 अंकों की तेजी के साथ 13,815.39 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.05 अंकों की तेजी के साथ 10,702.25 पर खुला और 0.40 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 10,651.80 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,710.20 के ऊपरी और 10,612.85 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही. धातु (1.89 फीसदी), बैंकिंग (1.36 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.21 फीसदी), पूंजीगत सामग्री (1.18 फीसदी) और औद्योगिक (0.72 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - दूरसंचार (1.26 फीसदी), ऊर्जा (1.05 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.96 फीसदी), तेल और गैस (0.85 फीसदी) और रियल्टी (0.67 फीसदी).

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,367 शेयरों में तेजी और 1,137 में गिरावट रही, जबकि 151 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.