logo-image

मुंबई: हरे निशान में खुला शेयर बाजार, शेयरों में देखी जा रही है बढ़त

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.28 बजे 66.05 अंकों की मजबूती के साथ 37,402.90 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 21.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,299.95 पर कारोबार करते देखे गए।

Updated on: 30 Jul 2018, 10:07 AM

मुंबई:

देश के शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.28 बजे 66.05 अंकों की मजबूती के साथ 37,402.90 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 21.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,299.95 पर कारोबार करते देखे गए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 154.54 अंकों की मजबूती के साथ 37,491.39 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.3 अंकों की बढ़त के साथ 11,296.65 पर खुला।

इससे पहले शनिवार को साप्ताहिक आधार पर, सेंसेक्स 840.48 अंकों या 2.30 फीसदी की तेजी के साथ 37,336.85 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 268.15 अंकों या 2.44 फीसदी की तेजी के साथ 11,278.35 पर बंद हुआ।

और पढ़ेंः हथिनी कुंड बैराज खुलने से UP में बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, बाढ़ का खतरा

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 716.16 अंकों या 4.71 फीसदी की तेजी के साथ 15,912.62 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 728.77 अंकों या 4.64 फीसदी की तेजी के साथ 16,450.20 पर बंद हुआ।

और पढ़ें- पी चिदंबरम ने जीएसटी को लेकर एक बार फिर साधा मोदी सरकार पर निशाना