logo-image

मारुती, फोर्ड इंडिया, महिंद्रा, टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर्स की बिक्री में बढ़ोतरी

नवम्बर 2016 की तुलना में इस साल सभी ऑटो सेक्टर्स की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज़ की है।

Updated on: 01 Dec 2017, 09:31 PM

नई दिल्ली:

प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की मासिक बिक्री में नवंबर में 14.1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।

कंपनी की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में उसकी कुल बिक्री (निर्यात समेत) बढ़कर 1,54,600 वाहनों की रही, जबकि साल 2016 के नवंबर में कंपनी ने 1,35,5500 वाहनों की बिक्री की थी। 

बयान में कहा गया है, 'मारुति सुजुकी इंडिया लि. ने साल 2017 के नवंबर में कुल 1,54,600 वाहन बेचे, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 14.1 फीसदी अधिक है।'

बयान में कहा गया है, 'इनमें से 1,45,300 वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में की गई और 9,300 वाहनों का निर्यात किया गया। साल 2016 के नवंबर में कंपनी ने कुल 1,35,550 वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में की थी।'

कंपनी की घरेलू बिक्री में नवंबर में 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और 1,45,300 वाहनों की बिक्री हुई। 

हालांकि समीक्षाधीन अवधि में निर्यात में 0.8 फीसदी की मामूली तेजी दर्ज की गई और कुल 9,300 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि साल 2016 के नवंबर में कुल 9,225 वाहनों का निर्यात किया गया था।

नोटबंदी और GST के झटके से उबरी अर्थव्यवस्था, 2017-18 की दूसरी तिमाही में 6.3% हुई GDP

फोर्ड इंडिया, आयशर मोटर्स की बिक्री बढ़ी

कार निर्माता फोर्ड इंडिया और दोपहिया वाहन निर्माता आइशर मोटर्स लि. ने साल 2016 के नवंबर के मुकाबले इस साल बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है। 

फोर्ड इंडिया ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने उसकी कुल बिक्री 27,019 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल के नवंबर में कंपनी ने कुल 21,004 वाहनों की बिक्री की थी। 

फोर्ड इंडिया की नवंबर में 27,019 वाहनों की बिक्री हुई, जिसमें घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों शामिल है। जबकि पिछले साल के समान माह में कुल 21,004 वाहनों की बिक्री हुई थी। 

कंपनी ने कहा कि नवंबर में घरेलू बिक्री बढ़कर 7,777 वाहनों की रही, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 6,876 वाहनों की थी। जबकि कंपनी ने इस दौरान रिकार्ड 19,242 वाहनों का निर्यात किया, जो फोर्ड द्वारा भारत से किया गया अब तक का सबसे बड़ा निर्यात है। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने कुल 14,128 वाहनों का निर्यात किया था। 

आइशर मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने पिछले महीने कुल 70,126 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2016 के नवंबर में कुल 57,313 वाहनों की बिक्री हुई थी।

GDP सुधार से खुश IMF, करेगा विकास अनुमान में बदलाव

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री बढ़ी

प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. (एमएंडएम) ने नंबवर महीने की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की।

यहां जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने पिछले महीने कुल 38,570 वाहन बेचे, जबकि साल 2016 के नवंबर में कुल 32,564 वाहनों की बिक्री हुई थी। 

कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन खंड (इसमें यूटिलिटी वाहन, कारें और वैन्स शामिल है) में नवंबर में कुल 26,030 वाहनों की बिक्री हुई, जो कि 21 फीसदी की वृद्धि दर है। साल 2016 के नवंबर में कंपनी ने कुल 13,198 वाहन बेचे। 

वाणिज्यिक वाहनों के खंड में एमएंडएम ने पिछले महीने कुल 15,554 वाहन बेचे, जबकि साल 2016 के नवंबर में कंपनी ने कुल 12,718 वाहन बेचे थे। 

एमएंडएम ने तिपहिया खंड में भी पिछले महीने अच्छी वृद्धि दर्ज की है और कुल 4,455 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2016 के नवंबर में कुल 3,953 वाहनों की बिक्री हुई थी। 

समीक्षाधीन माह में कंपनी की घरेलू बिक्री 36,039 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल नवंबर में 29,869 वाहनों की बिक्री हुई थी। 

साल 2017 के नवंबर में कुल 2,531 वाहनों का निर्यात किया गया, जोकि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में छह फीसदी की गिरावट है। 

अरुण जेटली ने दिया संकेत, जीएसटी से ख़त्म हो सकता है 12% और 18% टैक्स स्लैब

टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 58 फीसदी बढ़ी

कंपनी के मुताबिक, नवंबर में उसकी घरेलू और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 58 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 52,464 वाहनों की बिक्री हुई। 

हालांकि इस दौरान कंपनी के निर्यात में 12 फीसदी का गिरावट दर्ज किया गया और कुल 4,927 वाहनों का निर्यात किया गया। कंपनी अपने ज्यादातर वाहनों का निर्यात नेपाल और श्रीलंका को करती है, जहां कम बिक्री दर्ज की गई।

जेटली ने कहा-पीछे छूट गया नोटबंदी और GST का असर, आने वाले दिनों में और मजबूत होगी GDP

हुंडई मोटर की नवंबर में घरेलू बिक्री में 10 फीसदी इजाफा

ऑटोमोबाइल कंपनी के अनुसार, समीक्षाधीन माह के दौरान घरेलू बिक्री में 44,008 इकाइयों की बिकरी हुई जबकि 2016 के इसी माह में 40,016 इकाइयों की बिक्री हुई थी।

एचएमआईएल के बिक्री और विपणन निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, 'हुंडई की बिक्री में 10 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है और कुल 44,008 इकाइयों की बिक्री हुई है, जिसमें नई लांच किए गए बेस्टसेलर नेक्सट जेन वेरना का प्रमुख योगदान रहा, इसके साथ ही ग्रैंड आई10, एलीट आई20 और क्रेटा की भी खूब मांग रही।'

राकेश ने कहा, 'हमने नवंबर, 2017 से मध्य पूर्व के बाजार में भारत में बने नेक्सट जेन वरना के 2,022 इकाइयों के निर्यात के साथ अपने निर्यात को मजबूत किया है।'

जीएसटी कलेक्शन में अक्टूबर में 10 हजार करोड़ रुपये की गिरावट