logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

देश का विदेशी पूंजी भंडार 95.09 करोड़ डॉलर घटा

इस दौरान, देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 3 लाख डॉलर बढ़कर 1.47 अरब डॉलर हो गया, जो 101.7 अरब रुपये के बराबर है।

Updated on: 04 Aug 2018, 11:32 PM

नई दिल्ली:

देश का विदेशी पूंजी भंडार 3 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 95.09 करोड़ डॉलर घटकर 404.19 अरब डॉलर हो गया, जो 27,753.5 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.01 अरब डॉलर घटकर 379.03 अरब डॉलर हो गया, जो 26,027.9 अरब रुपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 21.20 अरब डॉलर रहा, जो 1,453.9 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान, देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 3 लाख डॉलर बढ़कर 1.47 अरब डॉलर हो गया, जो 101.7 अरब रुपये के बराबर है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 5 लाख डॉलर बढ़कर 2.47 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 170 अरब रुपये के बराबर है।

और पढ़ें: नई दिल्ली: 'इंडियन फार्मा एक्सपो 2018' 7 अगस्त से प्रगति मैदान में होगा शुरू