logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Gold-Silver Price Outlook 21 June: सोने-चांदी में आज क्या करें निवेशक, जानिए देश के बड़े ब्रोकरेज हाउसेज का नजरिया

Gold-Silver Price Outlook 21 June: जानकारों का कहना है कि अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ने से आने वाले दिनों में भी बुलियन (Bullion) में तेजी जारी रह सकती है.

Updated on: 21 Jun 2019, 08:36 AM

highlights

  • सुरक्षित निवेश मांग बढ़ने, दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों की सोने में खरीदारी बढ़ी
  • अमेरिका-ईरान में तनाव बढ़ने से आने वाले दिनों में बुलियन में जारी रह सकती है तेजी 
  • फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के संकेत और डॉलर में कमजोरी से सोने को सपोर्ट

नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Outlook 21 June: जियो पॉलिटिकल तनाव होने की वजह से सुरक्षित निवेश मांग बढ़ने और दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों की सोने में खरीदारी बढ़ने से बुलियन (Gold-Silver) की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है. अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ने से आने वाले दिनों में भी बुलियन (Bullion) में तेजी जारी रह सकती है.

यह भी पढ़ें: आर्थिक गतिविधियां कमजोर होने के स्पष्ट संकेत, RBI गवर्नर का बड़ा बयान

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के संकेत और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी से सोने की कीमतों में उछाल जारी रहने के पूरे आसार लग रहे हैं. गौरतलब है कि विदेशी बाजार में सोना (Gold) जहां 5 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है. वहीं भारतीय वायदा बाजार (MCX) में भी सोना 4 महीने के ऊपरी स्तर पहुंच गया है.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों का नजरिया
केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने और चांदी में खरीदारी करके मुनाफा बनाया जा सकता है. MCX पर सोना अगस्त वायदा में 33,950 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. इसके अलावा इस सौदे के लिए 33,750 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 34,180-34,350 रुपये रखना चाहिए. चांदी जुलाई वायदा में 38,450-38,650 के लक्ष्य के लिए 38,100 रुपये पर खरीदारी करें. चांदी में स्टॉपलॉस 37,800 रुपये रखें.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 21 June: गाड़ी स्टार्ट करने से पहले जान लें आज के पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव

आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी का कहना है कि सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शुक्रवार यानि 21 जून को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अगस्त वायदा में 34,250 रुपये के भाव पर खरीदारी करें. सोने में स्टॉपलॉस 34,160 रुपये और लक्ष्य 34,600 रुपये रखें. चांदी जुलाई वायदा में भी तेजी का अनुमान है. चांदी वायदा में 38,950 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,500 रुपये पर खरीदारी करें. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 38,200 रुपये रखना चाहिए.

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोने और चांदी में मजबूती की संभावना है. सोना अगस्त वायदा में 33,800 रुपये पर खरीदारी और स्टॉपलॉस 33,600 रुपये का रखें. इस सौदे में आज के कारोबार में 34,200 रुपये का लक्ष्य मिल सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 38,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,000 रुपये पर खरीदारी करनी चाहिए. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 37,500 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: भारत को अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर लगा बड़ा झटका, सिंगापुर के इस बैंक ने जताया ये अनुमान

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के मुताबिक इंट्राडे में सोना अगस्त वायदा में 33,800 रुपये पर खरीदारी करें. स्टॉपलॉस 33,680 रुपये और लक्ष्य 34,100 रुपये रखना चाहिए. चांदी जुलाई वायदा में 38,100 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,500-38,850 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी में 37,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक शुक्रवार को सोना अगस्त वायदा में 33,850 रुपये पर खरीदारी करनी चाहिए. इस सौदे के लिए 33,720 रुपये स्टॉपलॉस और लक्ष्य 34,150 रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है भारत: राष्ट्रपति

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन का कहना है कि सोने-चांदी में तेजी के आसार हैं. आज के कारोबार में सोने में 34,250 रुपये के लक्ष्य के लिए 34,000 रुपये पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 33,880 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं चांदी में भी 38,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,200 रुपये पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी में 37,980 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

कार्वी कॉमट्रेड के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के अनुसार सोना अगस्त वायदा में 34,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 33,980-34,000 रुपये के भाव पर इंट्री कर सकते हैं. सोने में आज के दिन के लिए 33,880 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी में 38,250-38,270 रुपये पर खरीदारी करें, स्टॉपलॉस 38,000 रुपये और लक्ष्य 38,800 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान को शर्तों के साथ कर्ज दे IMF, अमेरिका की कड़ी प्रतिक्रिया

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)