logo-image

आज भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 81 रुपये और डीजल 73 रुपये के करीब

पेट्रोल और डीजल के दामों में शुक्रवार को 18वें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी है. आज पेट्रोल के दामों में 0.28/लीटर की वृद्धि देखी गई जबकि डीजलके दामों मे 0.22/लीटर की वृद्धि.

Updated on: 14 Sep 2018, 07:50 AM

नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल के दामों में शुक्रवार को 18वें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी है. आज पेट्रोल के दामों में 0.28/लीटर की वृद्धि देखी गई जबकि डीजलके दामों मे 0.22/लीटर की वृद्धि. यानी ताज़ा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.28/लीटर बिक रहा है जबकि डीजल 73.30/लीटर.

वहीं बात अगर आर्थिक राजधानी मुंबई की करें तो शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 0.28/लीटर की वृद्दि हुई जबकि डीजल की कीमत में 0.24/लीटर की वृद्दि हुई है. कीमत में बढोतरी के बाद मुंबई में आज पेट्रोल 88.67/लीटर जबकि डीजल 77.82/लीटर बिक रहा है.

बढ़ते दामों से परेशान आम लोग अब सरकार से वृद्धि पर अंकुश लगाने की गुहार लगा रहे हैं. मुंबई में आम लोगों ने मीडिया से कहा, 'हर रोज़ डीज़ल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि हो रही है. हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वो बढ़ते दामों पर अंकुश लगाएं. अगर वो ऐसा कर पाते हैं तो हम पर थोड़ा कम असर पड़ेगा.'

और पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के कब आएंगे अच्छे दिन, आज भी बढ़ा रेट, मुंबई में पेट्रोल 89रू और डीजल 78रू के क़रीब

आपको बता दें कि टैक्‍स का ज्‍यादा भार होने की वजह से खुदरा ईंधन की कीमत में करीब आधा हिस्सा केंद्रीय तथा राज्यों के टैक्स का है. तेल कंपनियों के अनुसार, रिफाइनरी में पेट्रोल की लागत करीब 40.50 रुपए लीटर है, जबकि डीजल 43 रुपए लीटर बैठती है.