logo-image

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड लो पर, 27 पैसे कमजोर होकर 74.47 पर खुला

गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है.

Updated on: 11 Oct 2018, 09:49 AM

मुम्‍बई:

गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है. सुबह के कारोबार में ही रुपया करीब 27 पैसे कमजोर होकर अब तक के सबसे निचले स्तर 74.47 प्रति डॉलर पर आ गया. शुरुआत 74.30 प्रति डॉलर पर हुई. बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 74.30 के भाव पर बंद हुआ था.

सेंसेक्‍स में भी गिरावट

ग्लोबल शेयर बाजारों में गिरावट और रुपए में कमजोरी के चलते गुरुवार को शेयर बाजार टूट गए. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 1000 अंकों तक टूटा जबकि निफ्टी ने 300 अंकों तक टूट गया. इसके अलावा निफ्टी के सभी इंडेक्स भी लाल निशान ट्रेड कर रहे हैं. वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 74.47 प्रति डॉलर के भाव पर पर खुला.

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 957 अंक यानि 2.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 33,804 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 302 अंक यानि 2.9 फीसदी गिरकर 10,158 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.