logo-image

Forex Market : रुपए की अच्‍छी शुरुआत, 2 पैसे मजबूत खुला

Forex Market में मंगलवार को रुपया मजबूती के साथ खुला.

Updated on: 16 Oct 2018, 10:05 AM

मुम्‍बई:

Forex Market में मंगलवार को रुपया मजबूती के साथ खुला. सुबह का कारोबार शुरू होते ही रुपया डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 73.81 के भाव पर खुला. सोमवार को रुपये में डॉलर के मुकाबले 24 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और रुपया 73.83 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

PM ने की थी बैठक
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेल कंपनियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने तेल कंपनियों को गिरते रुपये को संभालने के लिए कदम उठाने के लिए कहा. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. इसकी वजह से भी रुपए पर दबाव बना हुआ है.

सेंसेक्‍स भी मजबूत
ग्लोबल बाजारों से मिक्स्ड ट्रेंड आने के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी दिख रही है.
सेंसेक्स 200 अंक मजबूत होकर 35079 के पार कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 10550 के करीब है.