logo-image

बीजेपी की हार-जीत से शेयर मार्केट पर हो रहा असर, बाजार में भी दिख रहा उतार-चढ़ाव

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.06 बजे 356.04 अंकों की गिरावट के साथ 34,603.68 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 102.45 अंक टूटकर 10,386.00 पर कारोबार करते देखे गए.

Updated on: 11 Dec 2018, 01:47 PM

नई दिल्ली:

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में तीन प्रमुख राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली बढ़त के बाद मंगलवार को देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.06 बजे 356.04 अंकों की गिरावट के साथ 34,603.68 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 102.45 अंक टूटकर 10,386.00 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 375.59 अंकों की गिरावट के साथ 34584.13 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 138.4 अंकों की कमजोरी के साथ 10,350.05 पर खुला.

यह भी पढ़ें- भारी गिरावट के साथ हुई शेयर मार्केट की शुरुआत, अभी भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे सेंसेक्‍स और निफ्टी

गौरतलब है कि पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में हुए चुनावों के आज परिणाम आ रहे हैं. जिसका असर बाजार पर भी साफ तौर पर दिखना शुरू हो गया है.