logo-image

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्‍स 550 अंक टूटा

बुधवार को सेंसेक्‍स 550 अंक की गिरावट के साथ 35,976 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 150 अंक यानि 1.4 फीसदी गिरकर 10,858 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 03 Oct 2018, 04:11 PM

मुम्‍बई:

रुपए की कमजोरी और क्रूड में तेजी के चलते शेयर बाजार बुधवार को फिर से धड़ाम हो गया. आज के कारोबार में निफ्टी ने 10,843.75 तक गिरा जबकि, सेंसेक्स 35,912 तक टूट गया. बाद में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 550 अंक यानि 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 35,976 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 150 अंक यानि 1.4 फीसदी गिरकर 10,858 के स्तर पर बंद हुआ है.

मिडकैप में भी रही गिरावट
मिडकैप शेयरों में भी बिकवाली दिखी है जबकि स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है.

और पढ़ें : ये है घर बैठे MF में investment का तरीका, 1000 रु महीना बन सकता है 1 करोड़ रु

रुपया भी टूटा
बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये का भाव अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. कारोबार की शुरुआत में रुपया 33 पैसे कमजोर होकर 73.24 प्र​ति डॉलर के स्तर पर खुला था. एक समय तो रुपया 48 पैसे कमजोर होकर 73.41 प्रति डॉलर तक के स्‍तर पर आ गया था. अंत में रुपया 27 पैसे कमजोर होकर 73.20 के स्‍तर पर बंद हुआ.