logo-image

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्‍स 464 अंक गिरकर बंद

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर में भारी गिरावट की वजह से शेयर बाजार में शुक्रवार भी भारी गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 464 अंक यानि 1.3 फीसदी गिरकर 34,316 के स्तर पर बंद हुआ है.

Updated on: 19 Oct 2018, 04:04 PM

मुम्‍बई:

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर में भारी गिरावट की वजह से शेयर बाजार में शुक्रवार भी भारी गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 464 अंक यानि 1.3 फीसदी गिरकर 34,316 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 150 अंक यानि 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 10,303 के स्तर पर बंद हुआ है. शुक्रवार को कारोबार के दौरान निफ्टी ने 10,249.6 तक गोता लगाया, जबकि सेंसेक्स 34,140.3 तक टूटा था. आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का शेयर 50 रुपए टूटकर 1101.30 पर बंद हुआ.

और पढ़े : Post Office RD : ये स्‍कीम बना देती है 1000 रुपए महीने की जमा को 1 लाख रुपए

अन्‍य इंडेक्‍स भी दबाव में रहे
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव रहा. BSE का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है, जबकि NIFTY के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.5 फीसदी की कमजोरी आई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी लुढ़का है.

और पढ़ें : Kisan Vikas Patra (KVP) : Post Office की पैसा दोगुना करने वाली बचत योजना

रुपए में आई मजबूती
डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को रुपए में कुछ मजबूती दर्ज की गई. हालांकि सुबह कारोबार शुरू होने के दौरान रुपए में मामूली कमजोरी थी. लेकिन अंत में रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 73.50 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ.