logo-image

Delhi NCR में डीजल 8 पैसे और पेट्रोल 7 पैसे सस्ता, जानें आज का नया रेट

डीजल और पेट्रोल के दामों में मिली राहत, वहीं चेन्नई में डीजल के दामों में 9 पैसे की कमी की गई है

Updated on: 21 Mar 2019, 09:00 AM

नई दिल्ली:

पेट्रोल (Petro) और डीजल (DIESEL) के दामों में बुधवार को डीजल और पेट्रोल के दामों में कमी दर्ज की गई है. तेल विपणन कंपनी ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल और पेट्रोल के दामों में परिवर्तन कर दिया है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दामों में 7 पैसे की कमी कर दी गई है. उधर डीजल के दामों में भी परिवर्तन कर दिया है. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में डीजल के दामों में 8 पैसे की कमी कर दी गई है. वहीं चेन्नई में डीजल के दामों में 9 पैसे की कमी दर्ज हुई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कुछ दिन पहले लगातार तेजी का रुख बना हुआ था. लेकिन डीजल के और पेट्रोल के दामों में राहत मिली है. 

यह भी पढ़ें - Birthday Special : बॉलीवुड की मर्दानी रानी मुखर्जी मना रही हैं 40वां जन्मदिन

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.71 रुपये 74.79 रुपये, 78.33 रुपये और 75.52 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें घटकर क्रमश: 66.72 रुपये, 68.51 रुपये प्रति लीटर, 69.89 रुपये और 70.50 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.