logo-image

बाजार में लौटी खरीदारी, शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बढ़त

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को बढ़त का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.49 बजे 26.68 अंकों की बढ़त के साथ 28,495.43 28,465.55 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 10.65 अंकों की बढ़त के साथ 8,832.35 पर कारोबार करते देखे गए।

Updated on: 20 Feb 2017, 10:59 AM

highlights

  • देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को बढ़त का रुख है
  • बाजार में चौतरफा खरीदारी की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी का रूख है

New Delhi:

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को बढ़त का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.49 बजे 26.68 अंकों की बढ़त के साथ 28,495.43 28,465.55 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 10.65 अंकों की बढ़त के साथ 8,832.35 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 13.16 अंकों की मजबूती के साथ 28,481.91 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.15 अंकों की कमजोरी के साथ 8,818.55 पर खुला।

और पढ़ें: अब ऑनलाइन अप्लाई करने से सिर्फ 3 घंटे में ​मिलेगा PF का पैसा

बीएसई सेंसेक्स में बढ़त वाले शेयरों में भारती एयरटेल, गेल, टीसीएस, टाटा स्टील, बजाज ऑटो और हिंद यूनिलीवर शामिल हैं। वहीं एचडीएफसी, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ऐक्सिस लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी में 33 शेयर हरे निशान में जबकि 18 शेयर लाल निशान में काम कर रहे हैं। बीएसई ऑटो और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं स्मॉल कैप और मिड कैप भी करीब 100 अंकों की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

और पढ़ें: नोटबंदी: अब सेविंग अकाउंट से आप हर हफ्ते निकाल सकेंगे 50 हजार रुपए