logo-image

बजट सत्र से पहले नई ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 36200 के पार

भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले नए रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत की।

Updated on: 29 Jan 2018, 10:14 AM

मुंबई:

भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले नए रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत की।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.57 बजे 263.00 अंकों की उछाल के साथ 36,313.44 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 64.85 अंकों की मजबूती के साथ 11,134.50 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.92 अंकों की बढ़त के साथ 36106.36 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.7 अंकों की मजबूती के साथ 11,079.35 पर खुला।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी हो रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है। 

 शुरुआती कारोबार में ऑटो और बैंक‍िंग शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है.

बता दें कि आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाना है, जिसका सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ेगा। 1 फरवरी को आम बजट पेश होने के चलते यह पूरा हफ्ता शेयर बाजार के लिए  बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

IANS के इनपुट के साथ

इसे भी पढ़ें: गिरावट के बाद भी दुनिया की टॉप 3 भरोसेमंद सरकार में भारत शामिल: सर्वे