logo-image

बजट से पहले दिशा की तलाश में रहे बाज़ार, हल्की गिरावट के साथ बंद कारोबार

सेंसेक्स 32.90 अंक गिर 27,849.56 के स्तर पर हुआ बंद। निफ्टी में भी रही गिरावट। 8.50 अंकों की गिरावट के साथ 8,632.75 पर बंद हुआ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज।

Updated on: 30 Jan 2017, 07:02 PM

नई दिल्ली:

बजट के ठीक दो दिन पहले दिशा की राह तलाशते दिखे शेयर बाज़ार। हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी में सीमित दायरे में ही हुआ कारोबार। सोमवार के दिन कारोबारी सत्र की शुरुआत सेंसेक्स निफ्टी में हल्की गिरावट के साथ हुई और कारोबार समेटते हुए समाप्ति भी मामूली गिरावट के साथ ही हुई।

बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 32.90 अंकों की गिरावट के साथ 27,849.56 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 8.50 अंकों की गिरावट के साथ 8,632.75 पर बंद हुआ। 

इससे पहले शेयर बाज़ार की शुरुआत भी गिरावट के साथ ही हुई थी। सोमवार सुबह सेंसेक्स 15.66 अंकों की गिरावट के साथ 27,866.80 पर खुला था दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,947.37 के ऊपरी और 27,813.32 के निचले स्तर को छुआ।

और पढ़ें- Vodafone में होगा Idea का मर्जर, वोडाफोन ने लगाई अटकलों पर मुहर

वहीं, एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 5.7 अंकों की गिरावट के साथ 8,635.55 पर खुला था। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,662.60 के ऊपरी और 8,617.75 के निचले स्तर को छुआ।

दूसरी ओर बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट देखी गई। मिडकैप 36.22 अंकों की बढ़त के साथ 13,000.95 पर और स्मॉलकैप 42.27 अंकों की गिरावट के साथ 13,069.85 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से चार सेक्टर्स जैसे दूरसंचार (5.87%), प्रौद्योगिकी (0.81%), ऊर्जा (0.22%) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.16%) में तेजी रही। जबकि गिरावट वाले सेक्टर्स में वाहन (0.88%), बैंकिंग (0.76%), बिजली (0.58%), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.48%) और औद्योगिक (0.46%) प्रमुख रहे।

और पढ़ें- रिलायंस डिफेंस ने जीता रक्षा मंत्रालय का 916 करोड़ रुपयों का ठेका, शेयर 8 फीसदी चढ़ा

सबसे ज़्यादा बढ़त वाले शेयर्स में आइडिया (25.26%), बजाज फाइनेंस (5.92%), ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ (4.12%), भारती एयरटेल (6.76%), कैडिला हेल्थ (3.72%) रहे।

जबकि सबसे ज़्यादा गिरावट वाले शेयर्स में भारती इंफ्राटेल (7.12%), पीएफसी (2.28%), ऑरबिंदो फार्मा (2.58%), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (1.63%) टाटा मोटर्स (1.78%) रही।

 

(IANS के इनपुट के साथ)

बजट से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(आपको यह ख़बर कैसी लगी? इस पर अपनी राय देने के लिए ऊपर फोटो के नीचे दिए इमोजी पर क्लिक कर बताएं)