logo-image

महाराष्ट्र: सरकारी अस्पताल में लापरवाही, स्ट्रेचर न मिलने पर बेडशीट से मरीज को खींचा

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन की ओर से सफाई पेश करते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं।

Updated on: 30 Jun 2018, 02:42 PM

मुंबई:

महाराष्ट्र के नांदेड़े में एक बार फिर सरकारी अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां स्ट्रेचर की कमी के कारण परिजन मरीज को बेडशीट के सहारे खींचकर ले गए।

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन की ओर से सफाई पेश करते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं।

डॉ. शंकरराव चवन अस्पताल के डीन चंद्रकांत म्हास्के ने कहा, 'घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि, वहां मौजूद अधिकारियों के मुताबिक मरीज को स्ट्रेचर की मुफ्त सुविधा के बारे में बताया गया था, लेकिन रिश्तेदारों ने इंतजार करना जरूरी नहीं समझा। वह मरीज को चादर पर खींचकर ले गए। इस बारे में हमें अभी तक कोई शिकायत भी नहीं मिली है।'

ये भी पढ़ें: यूपी: कन्नौज में छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने किया सुसाइड

यह पहला मामला नहीं है, जब किसी मरीज को अस्पताल में ऐसी स्थितियों से गुजरना न पड़ा हो। कुछ दिनों पहले यूपी के लखनऊ में केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में स्ट्रेचर पर मरीजों की जगह ईंटों की ढुलाई हो रही थी।

वहीं, गाजियाबाद में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। वहां स्ट्रेचर या व्हीलचेयर नहीं मिलने की वजह से एक शख्स पत्नी की गोद में लेकर जा रहा था। डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान यह वाक्या हुआ था।

ये भी पढ़ें: ट्रंप की पॉलिसी का असर, विकलांग बेटे से अलग हुई भारतीय मां