logo-image

मकर संक्रांति को लेकर रेलवे की एडवाइज़री, रेलवे ट्रैक के आसपास नहीं उड़ाएं पतंग

जारी नोटिफिकेशन के जरिए रेलवे ने लोगों से रेलवे स्टेशनों और ट्रैक के आस-पास पतंग न उड़ाने की अपील की है.

Updated on: 01 Jan 2019, 11:12 PM

नई दिल्ली:

मुम्बई में नए साल और मकर संक्रांति पर तंगबाजी के दौरान लाइफलाइन लोकल के ट्रैफिक बिगड़ने और कई बार ओवरहेड वायर की चपेट में आने से हुई मौतों से निपटने के लिए रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के जरिए रेलवे ने लोगों से रेलवे स्टेशनों और ट्रैक के आस-पास पतंग न उड़ाने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें : मोदी सरकार के पास 100 दिन बच गए हैं और उलटी गिनती शुरू हो गई है : कांग्रेस

दरअसल पतंगबाजी के दौरान कई बार मेटल से बने उसके धागे लोकल ट्रेनों के वायरहेड से टकरा जाते हैं और ऐसे में इसमें मौजूद बोल्ट का करंट जान ले सकता है. इतना ही नहीं लोकल ट्रेन की चपेट में भी आने की आशंका बनी रहती है. पतंग उड़ाने की वजह से किसी भी प्रकार की घटना घट सकती है. जिससे लोकल ट्रेनों का ट्रैफिक पूरी तरह से गड़बड़ा जाता है जिसका सीधा असर मुंबईकरों पर पड़ेगा, क्योंकि मुम्बई के लाइफलाइन थम सकती है.