logo-image

महाराष्ट्र: नवरंग स्टूडियो के बाद अब भिवंडी के बाबला कमपाउंड में लगी आग

महाराष्ट्र में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भिवंडी के बाबला कमपाउंड में स्थित एक कारखाने ने शुक्रवार की रात को आग लग गई।

Updated on: 20 Jan 2018, 08:56 AM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भिवंडी के बाबला कमपाउंड स्थित एक कारखाने में शुक्रवार की रात को आग लग गई।

अबतक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

इससे पहले गुरुवार देर रात लोअर परेल स्थित नवरंग स्टूडियो में भी आग लग गई थी। इतना ही नहीं उस दौरान आग बुझाने के क्रम में एक दमकल अधिकारी भी घायल हो गया था।

वहीं 29 दिसंबर को मुंबई कमला मिल्स में आग लगने से 14 लोगों की जान चली गई थी।

और पढ़ें: मुंबई: नवरंग स्टूडियो में लगी आग, दमकल विभाग का एक अधिकारी घायल