logo-image

महाराष्ट्र में सबवे निर्माण, मरम्मत कार्य के चलते ट्रेन संचालन प्रभावित

पुणे जाने वाली 7 ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है और दो कैंसिल कर दी गई हैं।

Updated on: 12 Jan 2018, 09:13 AM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में बेलवंडी और विसापुर के बीच सबवे निर्माण और मरम्मत कार्य के चलते ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ है। इसकी वजह से कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है।

दरअसल, सोलापुर डिवीजन के दौंड-मनमाड खंड पर बेलवंडी और विसापुर के बीच सबवे निर्माण और मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों की आवाजाही पर खासा असर पड़ा है।

इस घटना के बाद पुणे जाने वाली 7 ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है और दो कैंसिल कर दी गई हैं।

और पढ़ें: जगदीश सिंह खेहर ने कहा- हिंदुत्व की राजनीति भारत के हित में नहीं

इससे पहले भी हादसे का शिकार हुई ट्रेनें

20 फरवरी 2017 को दिल्ली जा रही कालिंदी एक्सप्रेस यूपी के टुंडला जंक्शन पर एक मालगाड़ी से टकरा गई।

3 मार्च 2017 को भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में कथित रूप से आतंकी धमाका हुआ, जिसमें 8 लोग घायल हो गए थे।

17 मार्च 2017 को बेंगलुरु के चित्रदुर्ग में एक एंबुलेंस की ट्रेन से भिड़ंत होने के चलते चार महिलाओं की मौत हो गई।

30 मार्च 2017 को यूपी के कुलपहाड़ स्टेशन के करीब लाडपुर और सूपा के बीच महाकौशल एक्सप्रेस डिरेल हो गई। इस घटना में 52 लोग घायल हो गए थे।

और पढ़ें: माल्या को वेस्टमिनिस्टर मैजिस्ट्रेट कोर्ट से 2 अप्रैल तक मिली जमानत