logo-image

महाराष्ट्र: जन्म के छह मिनट बाद ही बच्ची को मिला 'आधार कार्ड'

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिला महिला अस्पताल में एक बच्ची को पैदा होने मात्र 6 मिनट बाद ही अपना 'आधार' नं मिल गया है।

Updated on: 25 Sep 2017, 06:12 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिला महिला अस्पताल में एक बच्ची को पैदा होने मात्र 6 मिनट बाद ही अपना 'आधार' नं मिल गया है। जिलाधिकारी राधाकृष्ण गामे ने बताया कि बच्ची रविवार को दोपहर 12 बजकर तीन मिनट पर पैदा हुई है और 12 बजकर नौ मिनट पर उसके माता-पिता को उसका ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र और आधार नं मिल गया।

बच्ची का नाम भावना संतोष जाधव है। भावना के माता-पिता ने रविवार को बच्ची के जन्म के बाद आधार कार्ड के लिए पंजीकरण कराया था। पंजीकरण के मात्र छह मिनट के अंदर उन्हें आधार कार्ड मिल गया

राधाकृष्ण गामे ने कहा, 'ये उस्मानाबाद के लिए गौरवशाली पल है। हम जल्द ही सभी बच्चों को आधार के लिए पंजीकृत करेंगे। साथ ही उन्हें उनके माता-पिता के आधार कार्ड से जोड़ेंगे।'

यह भी पढ़ें: राम रहीम ने अपनी सजा के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में की अपील, रोहतक जेल में बंद है डेरा प्रमुख