logo-image

7th pay commission का लाभ देने का फैसला, 50% तक का होगा फायदा

महाराष्‍ट्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) का लाभ देने का फैसला किया है.

Updated on: 01 Jan 2019, 04:53 PM

नई दिल्‍ली:

महाराष्‍ट्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) का लाभ देने का फैसला लिया है. इसका फायदा सूबे के 17 लाख कर्मचारियों के अलावा लाखों पेंशनर्स को भी मिलेगा. पिछले दिनों कैबिनेट ने इस प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है. लोगों को सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) का फायदा 1 जनवरी 2016 से दिया जाएगा. वहीं 1 जनवरी 2019 से वेतन और पेंशन के साथ यह मिलेगा.

मिलेगा एरियर
कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को पिछले तीन साल का एरियर दिया जाएगा. सरकार पर सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) का लाभ देने के लिए करीब 38645 करोड़ रुपये का बोझ आएगा.

और पढ़ें : 2019 में चाहिए सरकारी नौकरी, तो जान लें इन प्रश्‍नों के सही उत्‍तर

जानें कितनी बढ़ेगी पेंशन
राज्‍य सरकार ने पेंशनभागियों को जो लाभ दिया है उसके अनुसार 80 से 85 वर्ष के पेंशनभोगियों को 10 फीसदी का फायदा मिलेगा. वहीं 85 से 89 वर्ष के पेंशनभोगियों को 15 फीसदी का फायदा मिलेगा. इसके अलावा 90 से 95 वर्ष के पेंशनभोगियों को 20 फीसदी का फायदा और 95 से 100 वर्ष के पेंशनभोगियों को 25 फीसदी का फायदा मिलेगा. इसके अलावा 100 साल से ज्‍यादा के पेंशनभोगियों को 50 फीसदी से ज्‍यादा का फायदा मिलेगा.