मुंबई:
सात दिन अनशन के बाद आज सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें अहमदनगर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया. सूत्रों के अनुसार, अन्ना हजारे के दिमाग में ऑक्सीजन का सप्लाई नहीं हो रहा, जिससे अन्ना हजारे को ब्रेन हैमरेज और पॅरालिसीस होने की संभावना जताई जा रही है.
RELATED TAG: Anna Hazare, Fasting, Anxiety, Hospitalization,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें