logo-image

मुंबई : एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 3 करोड़ से ज्यादा का सोना किया जब्त, 3 श्रीलंकाई नागरिक भी गिरफ्तार

Air Intelligence Unit, CSMI Airport, 3 Sri Lankan Citizens Arrested,gold recover

Updated on: 18 Feb 2019, 07:30 PM

नई दिल्ली:

मुंबई में सोमवार को एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Csmi airport) से 3 श्रीलंकाई नागरिकों को बीच में रोककर 3,31,60,017 रुपये मूल्य का 10816 ग्राम सोना पकड़ा है. इनमें दो महिलाएं और एक नाबालिग भी शामिल है. अधिकारियों ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोना जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में नाबालिग को किशोर अदालत में पेश किया गया.

यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश : 25 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार