logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

दहशत के वो 20 मिनट, पेड़ पर वनकर्मी, नीचे टाइगर और मौत सामने से गुजर गई, देखें VIDEO

जरा सोचिए आप जंगल में निकले हैं और आपके सामने अचानक टाइगर आ जाए. कुछ ऐसा ही हुआ है.

Updated on: 14 Jan 2019, 12:52 PM

होशांगाबाद:

जरा सोचिए आप जंगल में निकले हैं और आपके सामने अचानक टाइगर आ जाए. कुछ ऐसा ही हुआ है. होशंगाबाद के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में. जहां वन्यजीवों की गिनती के दौरान हिल स्टेशन पचमढ़ी के जंगल में चार फारेस्ट गार्डो की जान के लाले पड़ गए. जानवरों के फुटप्रिंट तलाश रहे चार गार्डों के सामने अचानक टाइगर आ गया. जान बचाने के लिए तीन गार्ड तो पेड़ पर चढ़ गए. एक झड़ियो में छिप गया. टाइगर करीब बीस मिनिट तक पेड़ के नीचे टहलता रहा.इस दौरान एक गार्ड ने मोबाइल में इन तस्वीरों को कैद कर लिया.

इसी दौरान एक अन्य पेड़ पर बैठे गार्ड का मोबाइल डर की वजह से नीचे गिर गया । जिससे वीडियो कैमरे में टाइगर के क्लियर वीडियो वन गए.  सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डारेक्टर पीके वर्मा ने बताया कि कर्मचारियों को हिदायत भी दी गई  है कि वो समूह में जाएं. खैर वो कहावत है ना जान बची तो लाखों पाए.